पुलिस के अनुसार जबलपुर-दमोह रोड पर पाटन स्थित ग्राम तिलगवां में आज तड़के ट्रक ने मोटर साइकल सवार युवकों को टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर लगते ही दोनों युवक सामने की ओर गिरे, जिन्हे कुचलते हुए ट्रक निकल गया। कुछ देर बाद निकले लोगों ने दोनों युवकों को खून से लथपथ मृत हालत में देखा तो पुलिस को खबर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों से मृतकों की शिनाख्त कराई लेकिन किसी ने नहीं पहचाना। पुलिस ने शवों को पाटन के शासकीय अस्पताल पहुंचाकर शिनाख्ती के प्रयास शुरु कर दिए है। पुलिस का कहना है कि मोटर साइकल भी बिना नम्बर की है। पुलिस ने जबलपुर, दमोह सहित आसपास के क्षेत्रों में सूचना दी है ताकि मृतकों के बारे में पता लगाया जा सके। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे है।
Tags
jabalpur