पुलिस अधिकारियों के अनुसार बालाघाट के ग्राम लोहारा निवासी लेखराम देर रात नदी में गिर गए, वे किसी तरह नदी से बाहर आ गए लेकिन अंधेरा होने के कारण चट्टान पर जाकर लेट गए। कड़कड़ाती ठंड के बीच रात भर वृद्ध वहीं पर लेटे रहे। आज सुबह जब ग्रामीणजन नदी पहुंचे तो वृद्ध को देख स्तब्ध रह गए। खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और स्थानीय लोगों की मदद से वृद्ध लेखराम को बाहर निकालकर लाए। ठंड के कारण कंपकपा रहे वृद्ध को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर डाक्टरों ने हालत को देखते हुए भरती कर लिया। पुलिस का कहना है कि पैर फिसलने के कारण लेखराम नदी में गिर गए थे, रात भर चट्टान पर पड़े रहने के कारण हालत बिगड़ गई है। उनके सिर में भी चोट आई है।
Tags
balaghat