हनुमान चालीसा हिन्दू वेलनेस केन्द्र खुलेंगे : तोगड़िया, देखें वीडियो



जबलपुर।
विश्व हिन्दु परिषद के शीर्ष नेता प्रवीण तोगड़िया ने गुरूवार को शहर प्रवास पर कहा कि देश भर में हनुमान चालीसा हिन्दू वेलनेस केन्द्र खोलें जाएंगे। इसका काम देश में शुरू हो चुका है। अभी देश भर में 15 हजार से ज्यादा केन्द्र चल रहे हैं। इसे हर जगह बढ़ाया जाएगा। हमारी कोशिश यह है कि इसकी संख्या एक लाख से अधिक की जा सकेगी। इस केन्द्र में लोगों को स्वास्थ्य की दृष्टि से सभी सुविधाएं दी जाएंगी। महाकोशल के दौरे पर इसे लेकर विचार मंथन किया जा रहा है। यह केन्द्र हर शनिवार को आयोजित किया जाएगा। केन्द्र के माध्यम से जोड़ा जा सकेगा।

मतदाता सूची के मामले में तोगड़िया ने कहा कि निष्पक्षता से मतदाता सूची तैयार की जा रही है। इसमें ऐसे लोगों को हटाया जा सकेगा, जिनका दो-तीन जगहों पर सूची में नाम है। हमारी पूरी कोशिश है कि इसमें उन मतदाताओं को सुरक्षित किया जा सकेगा, जो पूर्व से मतदान करते चले आ रहे हैं। 

Post a Comment

Previous Post Next Post