1500 की रिश्वत लेते पकड़ाया शिक्षा विभाग का बाबू, देखें वीडियो



बरगी के बीईओ कार्यालय में लोकायुक्त की टै्र्पिंग

जबलपुर। बालाघाट से स्थानांतरित आए शिक्षक का वेतन और वेतन वृद्धि लगाने के एवज में 1500 की रिश्वत लेने वाले बाबू शशिकांत मिश्रा को कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी जबलपुर के सामने गुरूवार को लोकायुक्त ने ट्र्ैप कर लिया है। लोकायुक्त ने बाबू के कब्जे से रिश्वत की राशि बरामद कर ली है।

लोकायुक्त एसपी अंजुलता पटले ने बताया कि बालाघाट से स्थानांतरित हुए प्राथमिक शिक्षक नन्हें सिंह धुर्वे से 1500 की रिश्वत लेते हुए शशिकांत मिश्रा को पकड़ा है। बताया गया है कि नन्हे सिंह धुर्वे एक शाला एक परिसर पिपरिया जबलपुर में प्राथमिक शिक्षक के पद पर पदस्थ है, जिसका ट्रांसफर जून 2025 में बालाघाट से जबलपुर हुआ था। ट्रांसफर के उपरांत आवेदक का वेतन एवं वेतन वृद्धि नहीं लगी थी। आवेदक वेतन तथा वेतन वृद्धि लगाने के लिए बीईओ कार्यालय जबलपुर में आरोपी शशि कांत मिश्रा सहायक ग्रेड 2 से मिला। आरोपी ने वेतन  एवं वेतन वृद्धि लगाने के लिए रिश्वत की मांग की थी। इसकी शिकायत आवेदक ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त के समक्ष की थी। शिकायत सत्यापन उपरांत गुरूवार 20 नवम्बर को आरोपी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। लोकायुक्त दल में राहुल गजभिए, बृजमोहन सिंह नरवरिया, निरीक्षक जितेंद्र यादव थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post