सस्पेंड होते ही BLO की मौत, सागर में अब तक 9 निलम्बित, एक टीचर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या..!

झाबुआ, दतिया, सागर। एमपी में SIR (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) की जिम्मेदारी शिक्षकों को दी गई है। BLO बनने पर उनका कार्य का बोझ बढ़ता ही जा रही है। जिसके चलते काम में लापरवाही करने वाले शिक्षकों पर लगातार कार्यवाही भी हो रही है। झाबुआ में एक BLO (बूथ लेवल आफिसर) की सस्पेंड होने के दूसरे दिन ही मौत हो गई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बीएलओ को कार्य में लापरवाही के आरोप में निलंबित किया था। परिवार का कहना है कि निलंबन आदेश मिलने के बाद वे तनाव में थे।

                                इससे पहले 11 नवंबर को दतिया में एक टीचर ने स्कूल परिसर में वॉशरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जांच में सामने आया कि शिक्षक SIR के तनाव में थे। उन्हें मोबाइल चलाना नहीं आता था। उन्हें BLO (बूथ लेवल ऑफिसर) का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया था जिससे वे परेशान चल रहे थे। वहीं दूसरी ओर सागर जिले में वोटर लिस्ट सर्वे के कार्य में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर संदीप जीआर और जिला शिक्षा अधिकारी ने जिले में अब तक 9 BLO को निलंबित कर दिया है। इसके अलावा SIR सर्वे में काम धीमा होने और प्रगति शून्य पाए जाने पर 3 SDM और 15 तहसीलदारों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।

चक्कर खाकर गिरे, फिर न उठ सके बीएलओ- 

जिले के उदयगढ़ जनपद पंचायत के ग्राम सोलिया में शिक्षक भुवान सिंह चौहान BLO के रूप में कार्यरत थे। उन्हे झाबुआ जिला निर्वाचन अधिकारी ने BLO कार्य में लापरवाही के आरोप में निलंबित किया था। परिजन ने बताया भुवान सिंह काफी तनाव में थे। उन्होंने रात में खाना भी नहीं खाया था और सो भी नहीं पाए। दूसरे दिन अचानक चक्कर आए और वे गिर पड़े। तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोरी ले गएए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

झाबुआ विधानसभा में लगी थी BLO की ड्यूटी-

भुवान सिंह चौहान सोलिया में बाबा देव फलिया प्राथमिक विद्यालय में सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। इसके अतिरिक्त वे BLO की जिम्मेदारी भी निभा रहे थे। उनकी ड्यूटी झाबुआ विधानसभा क्षेत्र में लगी थी। निलंबन आदेश में भुवान सिंह पर आरोप था कि उनके कार्य की प्रगति धीमी है। सत्यापन रिपोर्ट समय पर नहीं भेजी गई थी और निर्वाचन निर्देशों के पालन में देरी हुई थी। उदयगढ़ जनपद पंचायत की 40 ग्राम पंचायतों में से 17 झाबुआ विधानसभा क्षेत्र में आती हैं। जिनमें सोलिया ग्राम पंचायत भी शामिल है।

शिक्षकों के लिए BLO का कार्य चुनौतीपूर्ण हुआ-

साथी बीएलओ ने घटना को लेकर कहा SIR सर्वेक्षण मतदाता सूची अपडेटए घर.घर सत्यापन ऑनलाइन प्रविष्टियां और लगातार बदलते निर्देशों के कारण शिक्षक BLO का कार्य अत्यधिक चुनौतीपूर्ण हो गया है। इस अतिरिक्त जिम्मेदारी के लिए न तो कोई सहायक मिलता है और न ही कोई विशेष राहत।


Post a Comment

Previous Post Next Post