सड़क दुर्घटना में सिक्योरिटी गार्ड की मौत


जबलपुर।
तेवर में अशोक लीलेंड कम्पनी के सिक्योरिटी गार्ड की सोमवार देर रात सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। पुलिस ने मृतक का शव पीएम के लिए भेज दिया है और अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है।

भेड़ाघाट पुलिस ने बताया कि मंगलवार की सुबह अंजनीधाम की सर्विस रोड़ एनएच 45 ग्राम कूड़न के पास एक्सीडेंट होने एवं घायल को उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज ले जाने की सूचना पर पहुंची। पुलिस को हिनौता गांव के रहने वाले कैलाश चौधरी ने बताया कि वह फुटवेयर एवं एलआईसी का काम करता है। उसके पिताजी बालाराम अहिरवार अशोक लीलेंड कम्पनी तेवर में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते थे। मंगलवार की सुबह लगभग 7-40 बजे आमाहिनौता निवासी नोखेलाल ने फोन कर बताया कि तुम्हारे पिताजी का अंजली धाम के पास एक्सीडेंट हो गया है। वह तुरंत अपनी मोटर सायकल से मौके पर पहुंचा। अंजनी धाम के पास सर्विस रोड़ पर उसके पिताजी रोड़ किनारे पड़े थे। उनके सिर, कंधे, दोनों पैर हाथ में चोटें थी।ं पिताजी की मृत्यु हो चुकी थी। वह शव मेडिकल कॉलेज लेकर आया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


Post a Comment

Previous Post Next Post