चालक ने ट्र्क रोका और ' डाले ' में फंदा बनाकर लटक गया, मौत


बेलखाड़ू के पास हादसा, पुलिस कर रही जांच

जबलपुर। कटंगी मार्ग पर बेलखाड़ू गांव के पास एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसमें जबलपुर की ओर आ रहे एक ट्र्क के चालक ने वाहन रोका और उसके डाले में फंदा बनाकर उस पर लटक गया। चालक की मौत हो गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चालक का शव पीएम के लिए भेजा।

पुलिस ने बताया कि बेलखाड़ू गांव के पास ट्र्क के डाले में फंदा बनाकर उस पर सिवनी का रहने वाला बंसीलाल ने आत्महत्या कर ली है। प्रथम दृष्टया यह सामने आया है कि यह ट्र् गांव के आउटर पर खड़ा था। इस ट्र्क के पास से गुजरने वाले ग्रामीणों की नजर जब ट्र्क के डाले पर पड़ी तो वे स्तब्ध रह गए। वहां एक युवक का शव फंदे पर लटकर रहा था। लिहाजा ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक की शिनाख्त बंसीलाल के रूप में की। पुलिस ने ट्र्क और मृतक की छानबीन की लेकिन कोई भी सोसाइड नोट या अन्य दस्तावेज नहीं मिले। पुलिस मृतक के परिजनों की छानबीन कर रही है और इस घटना की हकीकत तलाश रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post