नई दिल्ली. भारत में वैवाहिक सीजन की शुरुआत हो गई है। शादियों के सीजन में लोगों को महंगे सोने की कीमत चिंता दे रही थी, लेकिन सोने की कीमत में गिरावट का दौर शुरू हो गया है।
सोने की कीमत में जो आसमान छू रही थी, अब वो गिरने लगा है। सोने की कीमत में बीते 15 दिनों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। बीते 15 दिनों में सोना अपने ऑल टाइम हाई से 12000 रुपये से अधिक सस्ता हो चुका है और चांदी की कीमत में 20000 रुपये से अधिक की गिरावट देखने को मिली है।
सोने के दाम गिरने लगे हैं। बीते 15 दिनों में सोना 10 हजार से अधिक सस्ता हो चुका है। वहीं चांदी की कीमत में 20 हजार से अधिक की गिरावट आ चुकी है। इनकी कीमतों में लगातार दूसरे हफ्ते कमी दर्ज की गई है। अगर सिर्फ बीते हफ्ते की बात करें तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 2620 रुपये नीचे आया है।
