जबलपुर। पनागर के सिंगलदीप स्थित एक घर से चोरी करने के बाद उसका माल इंद्राना नदी के किनारे छिपा कर रखा था। पुलिस के हाथ आरोपी के आते ही इसका खुलासा हुआ है। पुलिस ने आरोपी के बताए स्थान से चोरी का माल बरामद किया है।
पनागर पुलिस ने बताया कि चोरी के मामले में सिंगलदीप निवासी नीरज उर्फ दीपक कुर्मी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चुराया हुआ सोने का 1 मंगलसूत्र, चांदी की पायल तथा 80 किलो गेहू जब्त किया।
ये थी वारदात
पनागर में 1 नवम्बर को प्रिंस पटैल उम्र 18 वर्ष निवासी सिंगलदीप ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह 24 अक्टूबर को अपनी मां निशा पटैल एवं बहन साक्षी पटेल के साथ अपनी आंख का इलाज करवाने चित्रकूट गये थे। इलाज करवाकर 1 नवम्बर की सुबह घर वापस आये थे। घर का ताला टूटा था। अंदर जाकर देखा आलमारी में रखे सोने का मंगलसूत्र, चांदी की पायल तथा घर में रखा गेहू गायब था।