जबलपुर। वॉटर बर्क्स रोड की कृषणा कॉलोनी में मंगलवार को तीन महिलाओं ने मिलकर एक महिला की जमकर पिटाई कर दी। कॉलोनी में रहने वाली डिंपल पर छाया, अर्चना और उसकी मां ने मारपीट करते हुए उसके कान में चोट पहुंचा दी, जिससे उसे कुछ भी सुनाई नहीं दे रहा है। पुलिस ने आरोपी महिलाओं पर अपराध दर्ज कर लिया है।
गोराबाजार पुलिस ने बताया कि कृष्णा कॉलोनी निवासी डिंपल राव ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह एडवरटाईजमेंट में प्राईवेट जॉब करती है। उसके मकान में लगभग 4 वर्ष से छाया इरपाते का परिवार रहता है। 25 जुलाई को थाना गोराबाजार में चोरी की रिपोर्ट की थी। इसमें शक में छाया इरपाते के परिवार का नाम लिखवाया है। इसी बात पर छाया इरपाते का परिवार आये दिन उससे लड़ाई झगड़ा करता है। मंगलवार सुबह लगभग 7 बजे मनीषा इरपाते आकर गेट का ताला तोड़ने लगी। गाली-गलौज देने लगी। उसने ताला तोड़ने से मना किया एवं चाबी लाकर देने को कहा लेकिन छाया, अर्चना, छाया की मां आकर जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ हाथ मुक्कों से मारपीट करने लगी। किसी भारी चीज से उसके दाहिने कान में मारकर चोट पहुंुचा दी, जिससे उसे कान मे सुनाई नहीं दे रहा। मारपीट से उसके वायेें गाल एवं चेहरे में चोट पहुंचा दी है।