खबर है कि टॉकीज चौराहे के पास रहवासी इलाके में दीपक गुप्ता का मकान है। मकान की पहली मंजिल पर परिवार रहता है और नीचे दुकान है। देर रात दूसरी मंजिल पर अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। मकान में रहने वाले लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इसके बाद फायर फाइटर की टीम ने आग को बुझाया। पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि परिवार पटाखों का व्यवसाय करता है। दीपावली के लिए लाए गए बचा हुआ स्टॉक दूसरी मंजिल पर रखा था। इन्हीं पटाखों में अज्ञात कारणों से आग लगी, जिसके कारण धमाके जैसी आवाजें हुईं। गढ़ाकोटा थाना प्रभारी का कहना है कि टॉकीज चौराहे पर मकान में आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंचा। आग को बुझाया गया। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि मकान में पटाखा रखे थे। जिनमें आग लगी थी। तहसीलदार महेंद्र दुबे ने मौके पर पहुंचकर मकान को सील कर दिया है। आगजनी में बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। मामले में जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।