नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया पांचवां और अंतिम टी20 मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया. भारत ने 5 मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. ब्रिस्बेन के गाबा में दोनों टीमें निर्णायक टी20 मैच में आमने सामने थीं. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया. भारत ने 4.5 ओवर में बिना कोई नुकसान के 52 रन बना लिए थे. इसके बाद बारिश ने दस्तक दी. लगातार हो रही बारिश की वजह से खेल को बाद में रद्द कर दिया गया.
बारिश की वजह से खेल रोके जाने तक भारत की ओर से उप कप्तान शुभमन गिल 29 और युवा ओपनर अभिषेक शर्मा 23 रन पर थे. गिल 16 गेंदों पर 6 चौके लगा चुके थे जबकि अभिषेक 13 गेंदों पर एक चौका और एक छक्का जड़ा. दोनों ओपनर ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों आज अलग मूड में दिखाई दे रहे थे. गिल भी पिछली नाकामियों को छोड़कर अच्छी पारी खेल रहे थे. लेकिन बारिश के व्यवधान डालने के बाद मैच का मजा किरकिरा हो गया.
अभिषेक ने सबसे तेज 1000 टी20 रन पूरे किए
अभिषेक शर्मा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए. उन्होंने अपने ही टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव का रिकॉर्ड तोड़ा.अभिषेक शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल में 528 गेंद खेलकर 1000 रन के आंकड़े को पार किया है. अभिषेक से पहले भारत के लिए ये कारनामा सूर्यकुमार यादव ने किया था. सूर्यकुमार ने टी20 इंटरनेशनल में 573 रन में 1000 रन बनाए थे. वहीं इंग्लैंड के फिल साल्ट तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं. साल्ट ने इस फॉर्मेट में 599 गेंद खेलकर 1000 रन पूरे किए हैं.
भारत ने यूं जीते बैक टू बैक दो टी20
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा टी20 मैच 4 विकेट से जीता था. भारतीय टीम 125 रन पर ढेर हो गई थी.ऑस्ट्रेलिया ने 40 गेंद बाकी रहते 6 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया था. इसके बाद भारत तीसरा टी20 मैच 9 गेंद बाकी रहते 5 विकेट से जीता वहीं चौथा मैच भारतीय टीम ने 48 रन से अपने नाम किया था€
