अब शनिवार-रविवार को भी गांधी भवन लाइब्रेरी में मिलेगी अध्ययन की सुविधा


जबलपुर।
निगमायुक्त रामप्रकाश अहिरवार ने आज निगम अधिकारियों के साथ गांधी भवन लाइब्रेरी परिसर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लाइब्रेरी को शहर की सबसे बड़ी और छात्र-छात्राओं के अध्ययन के लिए अत्यंत उपयोगी बताते हुए अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।

निगमायुक्त श्री अहिरवार ने बताया कि गांधी भवन लाइब्रेरी में वर्तमान में सैंकड़ों छात्र-छात्राओं द्वारा आकर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियाँ की जा रही हैं, जो शहर के लिए गर्व की बात है। छात्र-छात्राओं की मांग और उनकी सुविधा को देखते हुए अब लाइब्रेरी में शनिवार और रविवार को भी अध्ययन करने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। यह कदम तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए बड़ी राहत लेकर आएगा। निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त ने लाइब्रेरी में संधारित ऐतिहासिक रिकॉर्ड का भी अवलोकन किया। उन्होंने विशेष रूप से बताया कि इस लाइब्रेरी में 1862 ई. तक के महत्वपूर्ण रिकॉर्ड भी सुरक्षित और संधारित हैं, जो इसके ऐतिहासिक महत्व को दर्शाते हैं।

निगमायुक्त ने यह भी निर्देशित किया कि परिसर में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए जल्द ही एक आधुनिक कैफेटेरिया का भी निर्माण कराया जाएगा। उनका लक्ष्य है कि गांधी भवन लाइब्रेरी केवल एक अध्ययन केंद्र न रहे, बल्कि यह विद्यार्थियों के लिए एक पूर्ण सुविधा संपन्न एवं प्रेरणादायक वातावरण प्रदान करें।

उन्होंने वहां अध्ययन कर रहे छात्रों से चर्चा कर उन्हें एग्जाम में सफलता हासिल करने के लिए टिप्स भी दिए। साथ ही उन्होंने लाइब्रेरी में संरक्षित रखे पुराने गैजेटियर एवं 18 वीं सदी के जबलपुर के नक्शे का अवलोकन भी किया। अधीक्षण यंत्री  कमलेश श्रीवास्तव को फाउंटेन रिपेयर एवं जालियां लगाने के निर्देश प्रदान किए। छात्रों के लगातार अध्ययन की रुचि को ध्यान में रखते हुए शनिवार को लायब्रेरी खोलने के निर्देश सागर बोरकर प्रभारी अधिकारी गांधी लाइब्रेरी को दिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post