कुल्हाड़ी मारकर सगे भाई की नृशंस हत्या, खाना खाते वक्त दोनों के बीच हुआ विवाद..!

 

बालाघाट। एमपी के बालाघाट स्थित साल्हे गांव लालबर्रा में अजेश कोमलकर ने अपने सगे भाई अनिल की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। अनिल की चीख सुनकर आसपास के लोगों सहित परिजन पहुंच गए, जिन्होने देखा कि अनिल खून से लथपथ हालत में मृत पड़ा है। खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाकर हमलावर अजेश को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है। 

                                         पुलिस अधिकारियों के अनुसार साल्हे गांव लालबर्रा निवासी अजेश व उसका भाई अनिल कोमलकर नागपुर में काम करते रहे। कुछ दिन पहले अनिल घर आ गया, इसके बाद अजेश भी पहुंच गया। बीती देर रात जब अजेश भोजन कर रहा था, तभी अनिल ने किसी बात को लेकर उसे डांटना शुरू कर दिया। इस पर दोनों भाइयों के बीच विवाद बढ़ गया। इसी दौरान अजेश ने घर में रखी कुल्हाड़ी उठाई और अनिल के मुंह और गले पर दो से तीन वार कर दिए। अनिल की मौके पर ही मौत हो गई। अनिल पर हमला होते देख परिजनों में चीखपुकार मच गई, शोर सुनकर आसपास के लोग भी आ गए, जिनकी सूचना पर पहुंंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि मृतक अनिल की पत्नी के अलावा दो बच्चे है जिनकी उम्र 10 और 7 वर्ष है। पुलिस का कहना है कि दोनों के बीच अवैध संबंधों को लेकर विवाद होने की बात सामने आई है, जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएगे उस आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। 


Post a Comment

Previous Post Next Post