सागर। एमपी के सागर स्थित रहली रोड पर आज बाइक सवार श्रमिकों को टक्कर मारकर बुलेरो अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में तीन युवकों के शरीर पर गंभीर चोटें आने के कारण मौके पर मौत हो गई। दुर्घटना की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने शवों को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर प्रकरण दर्ज कर लिया। हादसे के बाद इस रोड पर जाम के हालात निर्मित हो गए थे। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया, इसके बाद वाहनों की आवाजाही शुरु हो पाई।
पुलिस के अनुसार सागर के साबूलाल मार्केट क्षेत्र में भवन निर्माण कार्य में लगे दीना अहिरवार निवासी हर्रा, किशन अहिरवार वार्ड क्रमांक-5 रहली व मथुरा निवासी पथरिया मोटर साइकल से रोज आते जाते थे। शाम को काम खत्म करने के बाद तीनों बाइक पर सवार होकर अपने घर के लिए निकले। जब वे रहली रोड से आगे बढ़ रहे थे, इस दौरान सामने से आई बुलेरो क्रमांक एमपी 15 सीए 8033 ने बाइक को टक्कर मार दी। बुलेरों की टक्कर लगते ही तीनों युवक मोटर साइकल सहित सामने की ओर गिरे, जिन्हे कु चलते हुए जीप निकल गई। हादसे में तीनों श्रमिकों के शरीर पर गंभीर चोटें आने के कारण मौके पर ही मौत हो गई। वहीं आगे जाकर बुलेरो अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बुलेरो सवार भी घायल हो गए। घटना के बाद बुलेरो चालक मौके से भाग निकले।