जबलपुर। देशी शराब की तस्करी में अब लग्जरी कारें भी पीछे नहीं हैं। जिन कारों में वीआईपी चलते हैं, अब उन कारों को शराब की तस्करी में इस्तेमाल किया जाने लगा है। ऐसा ही एक मामला पाटन की नुनसर पुलिस चौकी में सामने आया है, जिसमें इनोवा कार में शराब की पेटियां भरी थीं। पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो कार दूसरी दिशा में भागने लगी थी। पीछा हुआ, तब जाकर कार को पकड़ा। मौके से दो आरोपी भागने में कामयाब रहे। एक युवक पकड़ा गया है।
पाटन थाना प्रभरी गोपिन्द्र सिंह राजपूत ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को इनोवा कार क्रमांक एम पी 21 बी ए 0328 को पकड़ा गया है। कार में सवार कंचनपुर निवासी ब्रजेन्द्र शकवार को पकड़ा है, जिसके कब्जे 1008 पाव देशी शराब जब्त की है।
टीआई का कहना है कि इनोवा कार जबलपुर की तरफ से काफी तेजी से आ रही थी। पुलिस द्वारा लगी बेरीकेडिंग को देखकर चालक इनोवा कार को बेनीखेडा-आरछा रोड की तरफ अंदर ले जाकर तेजी से भागने लगा। पुलिस ने पीछा करते हुये कार को ग्राम आरछा में पुलिया के पास रूकवा दिया। आरछा-बेनीखेडा रोड पर घेराबंदी की गई थी, जिसके पहले कार में सवार दो युवक भागने में कामयाब रहे। पुलिस पूछताछ में भागे आरोपियों में एक का नाम गौरव चौहान सामने आया है। पुलिस आरोपियों की पतासाजी कर रही है।
