खबर है कि ग्राम सहजपुरी निवासी डेलन पिता रगवर गौंड उम्र 48 वर्ष आज सुबह खेत पर लगी फसल में सिंचाई करने के लिए पहुंचा। जहां पर सिंचाई करते वक्त खेत में बिछे बिजली के तारों से करंट लगने के कारण डेलन की मौत हो गई। काफी देर होने के बाद भी जब डेलन गौंड़ घर नहीं लौटा तो उनका छोटा भाई रामशंकर देखने खेत पर गया। वहां उसने देखा कि डेलन कुएं के पास जमीन पर पड़े थे। उनके गले और पीठ के पीछे बिजली के तार लिपटे हुए थे और पास में ही पानी की मोटर रखी थी। डेलन के शरीर पर करंट के निशान थे। रामशंकर ने तत्काल सावधानी से बिजली के तारों को अलग किया और ग्रामीणों की मदद से भाई को रहली अस्पताल लेकर पहुंचा। वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद डेलन को मृत घोषित कर दिया। पुलिस को पूछताछ में भाई रामशंकर ने बताया कि बड़े भाई डेलन ने गांव के ही संजय हजारी के खेत पर पानी की सिंचाई का ठेका लिया था। वे रोजाना की तरह आज भी अपना काम करने गए थेए जहां यह हादसा हो गया।
Tags
sagar