जबलपुर। ज्ञानगंगा कॉलेज में अध्यनरत एक छात्र प्यार की गंगा में ऐसा बहा कि उसने खुद की ईहलीला समाप्त कर ली। पुलिस ने उसके कमरे से डायरियां बरामद की है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है ताकि हकीकत सामने आ सके।
तिलवारा थाना प्रभारी ब्रजेश मिश्रा ने बताया कि बुधवार को मीत चौराहा, शास्त्री नगर स्थित एक किराये के मकान में एक युवक की फांसी लगा लेने से मृत्यु होने की सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे का दरवाजा तुडवाया। कमरे में एक युवक फांसी से लटका था, जिसकी मृत्यु हो गयी थी। मौके पर उपस्थित मृतक के दोस्त गढ़ा निवासी चेतन अविनाश सिह ने पुलिस को बताया कि उसका दोस्त नाजिराबाद, सतना निवासी अरसान हासमी शास्त्री नगर स्थित मीत चौक के पास किराये के मकान मे रहकर ज्ञान गंगा कालेज मे पढाई करता था। वह दोस्त अरसान से मिलने उसके कमरे पहुंचा था। आवाज लगाई थी। काफी अवाज लगाने पर दरवाज नहीं खुला तो उसने खिडकी का पल्ला खोलकर देखा तो अरसान कमरे में पंखे में चादर से फांसी के फंदे पर लटका दिखा था।
अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत : पनागर में बुधवार को कुसनेर निवासी काशीराम कचेर ने सूचना दी थी कि उसका भाई सोनेलाल कचेर ड्राईवरी का काम करता है। भाई ट्रक लेकर एचपी गैस एजेन्सी से गैस सिलेण्डर लोड करने जबलपुर जा रहा था। रात 2-30 बजे बायपास कुसनेर मे किसी अज्ञात वाहन के चालक ने टक्कर मार दी, जिससे उसके भाई सोनेलाल की मौके पर ही मृत्यु हो गयी।