सतना। एमपी के सतना स्थित जिला अस्पताल परिसर स्थित पुलिस चौकी में आज उस वक्त हंगामा हो गया। जब एएसआई पति को दूसरी महिला के साथ देखकर पत्नी आगबबूला हो गई। उसने अपने पति पर धोखा देने का आरोप लगाते हुए मारपीट शुरु कर दी। घटनाक्रम को देख अस्पताल परिसर में लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। जिन्होने महिला को समझाइश देते हुए रोकने की कोशिश की लेकिन वह किसी की बात सुनने के लिए तैयार नहीं थी।
बताया गया है कि पुलिस लाइन में पदस्थ एएसआई रामायण सिंह अपनी कथित प्रेमिका और एक छोटे बच्चे के साथ जिला अस्पताल पहुंचे, वे परिसर में खड़े रहे। तभी उनकी पत्नी वहां पहुंच गईं, उसने पति व दूसरी महिला को साथ देखा तो आक्रोशित हो गईं। पत्नी ने पहले जोर-जोर से आरोप लगाए और फिर पुलिस चौकी के अंदर ही अपने पति के साथ मारपीट शुरु कर दी। खासबात तो यह रही कि चौकी में मौजूद अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे, जिन्होने बीच-बचाव करने का प्रयास नहीं किया। महिला द्वारा अपने एएसआई पति के साथ जमकर मारपीट की। मारपीट का नजारा काफी देर तक चलता रहा। विवाद बढऩे और शोर-शराबे के बाद आखिरकार दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर सतना कोतवाली थाने भेज दिया गया। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है, हालांकि अभी तक कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं हुई है।
पत्नी बोली, 6 महीने से पति घर नहीं आ रहा-
पत्नी अनीता सिंह ने बताया कि 6 माह से पति रामायण सिंह घर नहीं आ रहे थे। इसके पहले भी जब महिला का फोन मोबाइल में आता तो पूछने पर कुछ नहीं बताते थे। आज उसी महिला के साथ फिर से देखे गए। पति न तो घर खर्च दे रहे और न ही घर आ रहे थे। एसपी से भी इस मामले की शिकायत की, लेकिन बाद में वापस ले लिए थे। एएसआई रामायण सिंह के बेटे प्रतीक ने बताया कि आज मां के साथ बाजार आया था तभी स्टेशन रोड पर कार में महिला और बच्चे को बैठा कर जाते पिता को देखा तो उनका पीछा किया। जिला अस्पताल में मिलने पर उनके पास महिला को ले कर कोई जवाब नहीं था।