पानी में लहराया जबलपुर का परचम

 


 69वीं राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में जबलपुर चमका,आदित्य, अक्षिता, ऋत्विक, शेरा, शिल्पी, रोहन और समर्थ ने जीते गोल्ड मेडल

जबलपुर। देवी अहिल्या की नगरी इंदौर में आयोजित 69वीं म.प्र. राज्य स्तरीय शालेय तैराकी प्रतियोगिता 2025 में जबलपुर के तैराकों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 15 गोल्ड, कई सिल्वर और ब्रॉन्ज पदक जीतकर जिले का नाम गौरवान्वित किया। साथ ही 17 वर्ष आयु वर्ग में टीम ने टीम चैंपियनशिप ट्रॉफी भी जीती। प्रतियोगिता में जबलपुर की टीम ने बटरफ्लाई, बैकस्ट्रोक, ब्रेस्टस्ट्रोक और फ्री-स्टाइल जैसी प्रतिस्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विजेताओं में आदित्य मिश्रा, रित्विक बापना, अक्षिता शर्मा, रोहन अम्बुसे, समर्य खरे, शेराश, शिल्पी कोल, गौरिका जैन, त्रिज्ञादेव, अर्यव सिंह, सरकार शेर सिंह, पियूष सिंह, जैनान मोहम्मद व संकर विभाकर शामिल हैं।इन सभी ने अपने-अपने इवेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज पदक अपने नाम किए। टीम का मार्गदर्शन कर रहे टीम मैनेजर सी. जी. पुष्प, कोच रोकेश विश्वकर्मा, शिवम श्रीवास्तव, दीपांशु शुक्ला, अजीत सिंह, जावेद सिंह एवं संकरराज गोंड ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की।

-विजेताओं को दी बधाई

जिला तैराकी संघ जबलपुर के अध्यक्ष संजय पटेल, सचिव सुनील कुमार पटेल, उपाध्यक्ष अमोलजैन पांडे, डायरेक्टर श्रीमति रश्मि अग्रवाल, नरायण सिंह, मोहरेकर, अनुप पटेल, साकेत तिवारी, अनिल मिश्रा, अनिल पटेल, अखिल पटेल, दीपांशु शुक्ला, अमन लोढ़ी, अनुराग नामदेव, नंदन बर्मन, सिद्धांत पटेल, अमित शर्मा, सत्यम तिवारी ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ दीं और उपलब्धि पर बधाई दी।

प्रमुख पदक विजेता

आदित्य मिश्रा • ऋत्विक बापना • अक्षिता शर्मा • रोहन अम्बुसे • समर्थ खरे • शेराश • शिल्पी कोल • गौरिका जैन • त्रिज्ञादेव • अर्यव सिंह • सरकार शेर सिंह • पियूष सिंह • जैनान मोहम्मद • संकर विभाकर

टीम के मार्गदर्शक और अधिकारी

सी.जी. पुष्प (टीम मैनेजर) • रोकेश विश्वकर्मा (कोच) • शिवम श्रीवास्तव • दीपांशु शुक्ला • अजीत सिंह • जावेद सिंह • संकरराज गोंड।

Post a Comment

Previous Post Next Post