जबलपुर। पाटलिपुत्र सुपरफास्ट एक्सप्रेस में गुरूवार को सफर कर रहे एक प्रसूता ने कटनी-सतना के बीच चलती ट्रे्न में एक बेटी का जन्म दिया। जच्चा-बच्चा को सतना रेलवे स्टेशन पर उतार लिया गया। चिकित्सकों के अनुसार मां और नवजात बच्ची दोनों पूर्णतः स्वस्थ हैं और खतरे से बाहर हैं। प्रसूता के पति कादिर ने कुलियों और रेल स्टाफ को बेटी का नाम पाटलि रखना बताया।
रेल प्रशासन के मुताबिक गुरूवार को को ष्रेल मदद 139 पर प्राप्त सूचना के अनुसार ट्रेन संख्या 12141 पाटलिपुत्र सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कोच एस 2 की बर्थ संख्या 41 पर यात्रा कर रही 9 माह की गर्भवती महिला यात्री नसरीन खातून पति मोहम्मद कादिर को अचानक प्रसव पीड़ा आरम्भ हो गई थी।
सूचना मिलते ही सतना स्टेशन पर मौजूद ऑन.ड्यूटी कमर्शियल एवं मेडिकल टीम अलर्ट मोड पर आ गई। ट्रेन के सतना आउटर पर पहुंचने से पहले ही महिला ने गाड़ी में ही बच्ची को जन्म दे दिया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उप स्टेशन प्रबंधक सुभाष चौरसिया, मेडिकल स्टाफ प्रेम बहादुर और सतना स्टेशन के कुलियों ने मिलकर अत्यंत तत्परता से मां और नवजात को सुरक्षित ट्रेन से उतारा और रेलवे टीम ने एंबुलेंस की व्यवस्था कर दोनों को जिला चिकित्सालय, सतना पहुंचाया।
