भारतीय तेजस लड़ाकू विमान दुबई एयर शो में बना आग का गोला, पायलट की मौत, जांच के आदेश

दुबई. भारत का स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस एमक-1 उड़ान दुबई एयर शो के आखिरी दिन शुक्रवार की दोपहर अचानक धमाके के साथ नीचे आ गया और रनवे के पास धड़ाम से गिर कर आग के गोले में बदल गया। इससे पूरा अल मकतूम एयरपोर्ट काले धुएं से भर गया। हजारों दर्शक सांस रोके देखते रह गए। 

एयर शो के कारण अल मकतूम एयरपोर्ट के ऊपर हजारों लोग तालियाँ बजा रहे थे, लेकिन अगले ही पल सबकी चीखें निकल गईं। विमान तेज़ी से नीचे आया, दर्शकों से दूर एक खाली मैदान में जा गिरा और पलक झपकते ही लपटों का समंदर बन गया। काला धुआँ इतना घना था कि सूरज भी ढक गया। इंडियन एयर फ़ोर्स ने कहा कि उसे जान के नुकसान पर अफ़सोस है और उसने कोर्ट ऑफ़ इन्क्वायरी का आदेश दिया है।

भारतीय वायुसेना अनुसार, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) से विकसित यह लड़ाकू विमान स्थानीय समयानुसार दोपहर लगभग 2:10 बजे दुर्घटनाग्रस्त हुआ। भारतीय वायुसेना ने कहा कि प्रदर्शन के दौरान लड़ाकू विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से पायलट को गंभीर चोटें आईं। वायुसेना ने कहा कि उसे जानमाल के नुकसान पर गहरा दुख है और शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।

इमरजेंसी टीमों ने घटना पर तेज़ी से प्रतिक्रिया दी

यूएई के रक्षा मंत्रालय ने एक पोस्ट में, कहा: दुबई एयरशो में आज के फ्लाइंग डिस्प्ले में हिस्सा ले रहा भारत का एक तेजस फाइटर एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया, जिससे पायलट की दुखद मौत हो गई। फायरफाइटिंग और इमरजेंसी टीमों ने घटना पर तेज़ी से प्रतिक्रिया दी और अभी मौके पर स्थिति को संभाल रही हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post