जबलपुर. रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा एवं मांग को देखते हुए स्थाई तौर पर अतिरिक्त कोचों कि वृद्धि की जाती है। इसी कड़ी में पश्चिम मध्य रेल से गुजरने वाली इंदौर-नागपुर-इंदौर (वाया भोपाल) वन्दे भारत ट्रेन में 08 कार रैक स्थायी रूप से वृद्धि करने का निर्णय लिया गया है।
पमरे प्रशासन ने जारी विज्ञप्ति में बताया है कि इन कोचों की वृद्धि के बाद इस ट्रेन में अब कुल 16 कार रैक स्थाई कोच हो गये है। इंदौर स्टेशन से प्रारम्भ होने वाली ट्रेन में 24 नवम्बर 2025 से और नागपुर से प्रारम्भ होने वालीट्रेन में 24 नवम्बर 2025 से इस सुविधा का लाभ मिलेगा।
स्थाई कोच बढ़ जाने से कोच संरचना:- एग्जीक्यूटिव चेयर कार (ईसी), चेयर कार (सीसी) एवं ड्राइवर केबिन मोटर कार सहित अब 16 कोच हैं।
इंदौर-नागपुर-इंदौर वन्दे भारत ट्रेन
गाड़ी संख्या 20911 इंदौर-नागपुर वन्दे भारत ट्रेन सुबह 06:10 बजे इंदौर से प्रस्थान कर भोपाल स्टेशन पर 09:10 बजे, नर्मदापुरम 10:22 बजे, इटारसी 10:45 बजे पहुँचकर और उसी दिन दोपहर 14:35 बजे नागपुर स्टेशन पर पहुँचती है।
गाड़ी संख्या 20912 नागपुर-इंदौर वन्दे भारत ट्रेन दोपहर 15:20 बजे नागपुर से प्रस्थान कर इटारसी 19:00 बजे, नर्मदापुरम 19:22 बजे, भोपाल स्टेशन पर 20:38 बजे पहुँचकर और उसी दिन रात्रि 23:50 बजे इंदौर स्टेशन पर पहुँचती है।
ठहराव :- उज्जैन, भोपाल, नर्मदापुरम, इटारसी एवं बैतूल।
रेल प्रशासन यात्रियों से अपील करता है कि वे इस स्थाई अतिरिक्त कोच सुविधा का लाभ उठाएं और गाडिय़ों की समय-सारिणी एवं ठहराव की जानकारी के लिए रेल मदद 139 या एनटीईएस ऐप का उपयोग करें।
