दिसंबर में होंगी परीक्षाएं, एसआईआर ड्यूटी से स्कूलों की व्यवस्था प्रभावित
जबलपुर। एसआईआर कार्य में लगे शिक्षकों की व्यस्तता के कारण शासन ने शासकीय और अशासकीय विद्यालयों में कक्षा 3 से 8 तक की अर्धवार्षिक परीक्षाएं अगले माह तक स्थगित कर दी हैं। पहले ये परीक्षाएं 24 नवम्बर से प्रस्तावित थीं, लेकिन शिक्षकों को मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में जुड़ना पड़ने से समय-सारणी बदलनी पड़ी। नई परीक्षाओं की तिथियाँ अब 8 से 13 दिसम्बर तक निर्धारित की गई हैं।
-कक्षा 3 से 8वीं के लिए नई समय-सारणी जारी
नई परीक्षा तिथियों के अनुसार कक्षा 3 से 5 के विद्यार्थियों की परीक्षा दोपहर 12:30 से 2 बजे तक होगी, जबकि कक्षा 6 से 8 की परीक्षा दोपहर 1:30 से 3 बजे तक ली जाएगी।
कक्षा 3–5 का टाइम टेबल
8 दिसम्बर–प्रथम भाषा, 9 दिसम्बर–गणित/अवधारणा आधारित संगीत, 10 दिसम्बर–द्वितीय भाषा, 11 दिसम्बर–पर्यावरण अध्ययन, 12 दिसम्बर–अतिरिक्त भाषा (हिंदी/उर्दू)।
कक्षा 6–8 का टाइम टेबल
8 दिसम्बर–प्रथम भाषा, 9 दिसम्बर–गणित, 10 दिसम्बर–द्वितीय भाषा, 11 दिसम्बर–विज्ञान, 12 दिसम्बर–तृतीय भाषा (संस्कृत/हिंदी/उर्दू/मराठी), 13 दिसम्बर–सामाजिक विज्ञान।
-बदलेगा एग्ज़ाम पैटर्न, घटेंगे लम्बे उत्तर, बढ़ेंगे वस्तुनिष्ठ प्रश्न
मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025–26 से कक्षा 5, 8 और वार्षिक परीक्षाओं के पैटर्न में बदलाव का निर्णय लिया है। नई व्यवस्था में लम्बे उत्तर वाले प्रश्नों को कम करते हुए वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की संख्या बढ़ाई जाएगी। मूल्यांकन प्रक्रिया को त्वरित, अधिक पारदर्शी और सीखने के अनुकूल बनाने के लिए 100 अंकों में से 10 अंक आकलन आधारित गतिविधियों को दिए जाएंगे। नए पैटर्न का उद्देश्य छात्रों पर लिखने का बोझ कम करना और कौशल आधारित दक्षताओं को बढ़ावा देना है। बोर्ड का मानना है कि इससे छात्रों की समझ, अवधारणा और विश्लेषण क्षमता को बेहतर तरीके से परखा जा सकेगा।
