रात 10 बजे मेडिकल रैन बसेरा पहुंचे निगमायुक्त, दिए आवश्यक निर्देश


जबलपुर।
नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश अहिरवार ने बुधवार रात लगभग 10 बजे मेडिकल कॉलेज स्थित रैन बसेरा का औचक निरीक्षण कर निराश्रितों और मरीजों के परिजनों के हाल चाल जाने। अचानक रैन बसेरा पहुँचकर निगमायुक्त ने वहाँ की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। आश्रय ले रहे लोगों से उनका हाल-चाल पूछा। 


निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त श्री अहिरवार ने पाया कि रैन बसेरा में मूलभूत सुविधाएँ संतोषजनक हैं। बिस्तर, हीटर ,पेयजल, प्रकाश और साफ-सफाई की व्यवस्थाएँ दुरुस्त मिलीं। उन्होंने रैन बसेरा में रुके लोगों से व्यक्तिगत रूप से बात की। निगमायुक्त द्वारा सुविधाओं के स्तर पर संतुष्टि व्यक्त करते हुए, इन्हें और बेहतर बनाने के लिए तत्काल कुछ महत्वपूर्ण निर्देश दिए। मौके पर सिटी मिशन मैनेजर चंदन प्रजापति, देवेश गोस्वामी आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post