राहुल गांधी का बिहार चुनाव में ठेठ देसी अंदाज, मछली पकडऩे तालाब में लगा दी छलांग

बेगूसराय. बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के मतदान के लिए अब महज़ कुछ दिन ही बचे हैं, और राजनीतिक दल चुनावी प्रचार में अपनी पूरी ताक़त झोंक रहे हैं। इसी बीच, शनिवार को बेगूसराय में एक बिल्कुल अलग नज़ारा देखने को मिला, जब लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी खुद एक तालाब में उतर गए। राहुल गांधी ने यहां स्थानीय मछुआरों के साथ मिलकर मछली पकडऩे की पारंपरिक प्रक्रिया में हिस्सा लिया।

राहुल गांधी का यह रूप देखकर वहां मौजूद ग्रामीणों में उत्साह की लहर दौड़ गई। लोगों ने उन्हें अपनी आंखों के सामने तालाब में उतरकर जाल डालते और मछलियां पकड़ते देखा। यह एक ऐसा दृश्य था जो राजनीतिक मंचों से कहीं आगे जाकर ज़मीन से जुड़ाव का प्रतीक बन गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह से ही तालाब में तैयारियां चल रही थीं। जब राहुल गांधी पहुंचे, तो ग्रामीणों ने उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत किया, जिसके बाद वे बिना हिचकिचाए तालाब में उतरे।

तालाब किनारे मौजूद लोगों ने कहा, ऐसा दृश्य हमने पहले कभी नहीं देखा। कोई बड़ा नेता इस तरह हमारे बीच उतरे और हमारी परंपरा को अपनाए, यह हमारे लिए गर्व की बात है। इस मौके पर वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी और कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार भी राहुल गांधी के साथ मौजूद थे। तीनों नेताओं ने एक साथ तालाब में उतरकर ग्रामीणों के साथ बातचीत की और स्थानीय भोजन का स्वाद भी चखा। मुकेश सहनी ने कहा, यह सिफऱ् एक गतिविधि नहीं, बल्कि बिहार की मिट्टी से जुडऩे का संदेश है।

Post a Comment

Previous Post Next Post