मक्का के कम दाम पर किसान भड़के, पाटन हाईवे पर लगाया जाम, देखें वीडियो



जबलपुर।
पाटन की कृषि उपज मंडी के सामने गुरूवार को किसान आक्रोशित हो गए और उन्होंने सड़क पर जाम लगा दिया। जाम लगने से यातायात ठप हो गया। किसानों के इस अचानक हुए प्रदर्शन से मौके पर एसडीएम-तहसीलदार सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया था।

पाटन की कृषि उपज मंडी में मौजूदा हालात में मक्का बेचा जा रहा है। मंडी में क्षेत्र से मक्का की आवक शुरू है। शुरूआती दौर में यह मक्का 1200 रूपए प्रति क्ंिवटल बेचा जा रहा है। मौजूदा हालात में इसके दामों में कोई वृद्धि नहीं की गई, जिससे किसान आक्रोशित हो गए। किसानों का मत था कि इस रेट में उन्हें घाटा हो रहा है। मंडी में इस भाव को बढ़ाने का आश्वासन दिया गया था लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी इसे नहीं बढ़ाया गया है। गौरतलब है कि पानी की मार से वैसे ही किसाानों को घाटा हुआ है। उस पर दाम कम मिलने से उन पर दोहरी मुसीबत की मार पड़ रही है। मौके पर अफसरों ने पहुंचकर किसानों को समझाइश दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post