आमने-सामने से हुई भिड़ंत में मोटरसाइकलों के परखच्चे उड़े, दो युवकों की मौत, एक गंभीर

 

दमोह। एमपी के दमोह-हटा रोड पर देर रात मोटर साइकलों में हुई आमने-सामने से भिड़ंत में दो युवकों की मौके पर मौत हो गई। वहीं एक युवक के शरीर पर गंभीर चोटें आई है। जिसे उपचार के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। दुर्घटना में दोनों मोटर साइकलों के परखच्चे उड़ गए। 
                                    बताया गया है कि सुजानपुरा निवासी सुरेश लोधी हटा के रतन बजरिया स्थित एनएस ज्वेलर्स में काम करता रहा। दुकान बंद होने के बाद कुछ देर रुकने के बाद अपने घर के लिए मोटर साइकल से निकला। जब वह मंगलम ढाबा के सामने से गुजर रहा था। इस दौरान दूसरी मोटर साइकल सवार डल्लू उर्फ डालचंद पटेल व बन्नू काछी से भिड़ंत हो गई। भिड़ंत होते ही दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गए। वहीं बाइक सवार सुरेश लोधी व डालचंद पटेल के शरीर पर गंभीर चोटें आने के कारण मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बन्नू काछी उछलकर दूर जा गिरा, जिससे उसके सिर,चेहरे, हाथ व पैर में गंभीर चोटें आई। दोनों वाहनों में हुई भिडं़त को देख राह चलते लोग रुक गए, यहां तक कि आसपास के लोग घरों से बाहर आ गए। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे, जिन्होने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया। वहीं घायल बन्नू की हालत को देखते हुए हटा अस्पताल के डाक्टरों ने भरती कर उपचार शुरु कर दिया। घटना के बाद इस रोड पर जाम के हालात निर्मित हो गए थे। दोनों ओर वाहनों की लम्बी लाइन लगी रही। 

Post a Comment

Previous Post Next Post