
घटनास्थल पर हर्षिता का शव। फाइल फोटो
जबलपुर। श्रीनाथ की तलैया से कोचिंग कहकर निकली एक किशोरी का शव नरसिंहपुर के सालीचौका के पास रेलवे टै्र्क के किनारे मिलने के मामले में मंगलवार को सेन समाज ने एसपी कार्यालय का घेराव किया। समाज ने इस संबंध में पुलिस पर आरोप लगाते हुए मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
एसपी कार्यालय में मंगलवार को सेन समाज ने पहुंचकर बताया कि उनकी बेटी हर्षिता श्रीवास घर से अचानक कोचिंग का कहकर गायब हो गई थी। हर्षिता का क्षत-विक्षत शव सालीचौका के पास मिला था। प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। इसकी सूचना लार्डगंज थाने में दी गई थी। परिजनों का आरोप था कि पुलिस इसमें कुछ नहीं कर रही है। थाने में जाने पर उन्होंने परिजनों को जातिसूचक शब्द कहकत रूखसत कर दिया।
समाज के प्रबुद्धजनों ने पुलिस ने मांग की है इस मामले में गंभीरता बरती जाए। समाज का आव्हान सुनकर पुलिस अफसरों ने उन्हें विश्वास दिलाया कि गंभीरता से इस पर जांच की जा रही है।