जनशिक्षक ने शिक्षक पर किया हमला, वीडियो वायरल, हंगामा


 जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपी लिखित शिकायत, जांच का आश्वासन

जबलपुर। पाटन के निकट इमलिया प्राथमिक शाला में एक शिक्षक पर कक्षा में पढ़ाने के दौरान जनशिक्षक ने हमला कर दिया। मामले का वीडियो सामने आने के बाद जबलपुर में बैठे शिक्षा विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। जनशिक्षक अरविंद तिवारी ने गुड्डु बर्मन पर पानी की बोतल मार दी। घटना के बाद स्कूल के अन्य शिक्षकों ने दोनों को अलग कराया। 

-डीईओ पहुंची शिकायत

इस प्रकरण की लिखित शिकायत शिक्षक ने जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी को दी है। श्री सोनी ने कहा है कि मामले की जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने पर जनशिक्षक पर कार्रवाई की जाएगी। इधर, कर्मचारी संगठन भी मामले को लेकर एक्टिव हो गये हैं। सब अपने हिसाब से बात कर रहे थे। 

-ये पहली बार नहीं है

इससे पहले भी जनशिक्षक पर इसी तरह का अभद्र व्यवहार करने के आरोप लग चुके हैं और इसकी शिकायत भी उच्च स्तर पर की जा चुकी है। हालाकि, उन पर क्या कार्रवाई हुई, इस पर प्रशासनिक अधिकारी मौन है। वे कह रहे हैं कि अब इस प्रकरण में पुराने प्रकरणों की जांच भी की जाएगी। इस मामले में ग्रामीण जनों ने भी शाला के प्राचार्य से कहा है कि वे इस तरह के व्यवहार पर अंकुल लगाएं ताकि शिक्षा के मंदिर की गरिमा बरकरार रहे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post