शक्तिपुंज एक्सप्रेस थी अवैध वेंडर्स के निशाने पर, छह पकड़ाए


जबलपुर।
जबलपुर-कोलकाता-जबलपुर शक्तिपंुज एक्सप्रेस अवैध वेंडर्स के निशाने पर थी। यह खुलासा रेल मंडल के टिकट चैकिंग स्टॉफ ने किया है। आरपीएफ और कामर्शियल विभाग ने संयुक्त रूप से ट्रे्न में छापा मारा था, जहां आईकार्ड में छेड़छाड़ की गई थी और वे ट्रे्न में सामग्री बेच रहे थे।

रेल मंडल के मुताबिक शक्तिपुंज एक्सप्रेस में कटनी से जबलपुर तक सघन चैकिंग की गई थी, जिसमें अवैध रूप से खाद्यान बेच रहे सचिन पटेल रीवा, सोहरलाल सोनभद्र, रामू सिंह भदौरिया भिंड, सुरेन्द्र कुमार सोनभद्र, अवधेश सिंह भिंड, अमन कुमार जैसवाल सोनभद्र को पकड़ा है।

परिचय पत्र में छेड़छाड़: रेलवे की संयुक्त टीम ने पाया कि ट्रे्न साइड वेंडिंग में इन वेंडर्स के पास परिचय पत्रों की तिथि में छेड़छाड़ की गई थी और उसकी वैद्यता तिथि बढ़ा दी गई थी।

7 लोगों की थी टीम: टीम में आरपीएफ के उपनिरीक्षक योगेन्द्र सिंह, सुमित यादव, प्रवीण उपाध्याय, पंकज सिंह तथा वाणिज्य विभाग से जितेन्द्र जैन, ज्योतिर्मय दास एवं धीरज अग्रवाल शामिल थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post