बंगाल से लेकर ढाका तक की धरती भूकंप के झटकों से कांपी, रिक्टर स्केल पर 5.6 मापी गई तीव्रता

कोलकाता. पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में शुक्रवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.6 दर्ज की गई। इसका केंद्र पड़ोसी देश बांग्लादेश के टुंगी क्षेत्र में बताया गया है। झटके महसूस होते ही लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप आज शुक्रवार की सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर आया।

यूरोपियन-मेडिटेरेनियन सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप का केंद्र टुंगी से लगभग 27 किलोमीटर पूर्व और 10 किलोमीटर की गहराई में था। झटके कोलकाता के अलावा आसपास के जिलों और उत्तर बंगाल में भी महसूस किए गए। कूचबिहार और दिनाजपुर में भी कंपन महसूस हुआ।

सौभाग्य से राज्य के किसी भी हिस्से से नुकसान की कोई सूचना नहीं है। इससे पहले शुक्रवार तड़के पाकिस्तान में भी 5.2 तीव्रता का भूकंप आया, जिसका केंद्र लगभग 1&5 किलोमीटर की गहराई में था।  नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात हिंद महासागर में भी 4.3 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। अफगानिस्तान में भी हल्के झटके महसूस हुए, जहां केंद्र लगभग 190 किलोमीटर अंदर था और तीव्रता 4.2 मापी गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post