जबलपुर। नया गांव के सिद्धबाबा रोड पर गुरूवार को दो ट्रॉली बैग में गांजा भरे हुए थे, जो पुलिस के पेट्रोलिंग वाहन को देखकर रफूचक्कर होने की तैयारी में थे। पुलिस ने संदेह के आधार पर दोनों युवक-युवती को पकड़ा और तलाशी ली तो बैग में गांजा निकला। आरोपियों ने रायपुर से गांजा लेकर आना बताया।
सीएसपी एमडी नागोतिया ने बताया कि पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान सिद्धबाबा रोड पर एक युवक और युवती ट्रॉली बैग लेकर खड़े दिखाई दिए। उसी दौरान पुलिस पेट्रोलिंग कर रही थी। पुलिस वाहन देखकर भागने लगे जिन्हें घेराबंदी कर रोका। दोनों ने पूछताछ पर अपने नाम गोलू धूपिया निवासी भूरी बाई का बगीचा गोराबाजार एवं मानसी निषाद निवासी नई बस्ती जिला कटनी बताया। दोनों से पुलिस को देखकर भागने का कारण पूछने पर संतोषप्रद उत्तर नहीं दिये। संदेह होने से तलाशी लेने पर गोलू धूपिया अपने लाल सफेद नीले रंग के ट्राली बैग के अंदर एक पिट्ठू बैग में खाखी रंग के टेप से लिपटा एक बंडल तथा एक सफेद गांठ लगी पन्नी के अंदर मादक पदार्थ गांजा रखा मिला। इसी प्रकार मानसी निषाद द्वारा लिये हुये स्लेटी रंग के ट्राली बैग के अंदर एक पिट्ठू बैग में खाखी रंग के टेप से लिपटा एक बंडल तथा एक सफेद गांठ लगी पन्नी के अंदर मादक पदार्थ गांजा रखा मिला। पुलिस ने बरामद किए गांजे का वजन 7 किलो 450 ग्राम होना बताया, जिसकी कीमत लगभग डेढ़ लाख रूपए बताई है।
