जबलपुर। प्रदेश सरकार ने एक निजी कंपनी की मदद से पर्यटकों के लिए हेलीकॉप्टर सेवा उपलब्ध करवाई हैं। जबलपुर के पास पर्यटन स्थल भेड़ाघाट इसका हेड क्वार्टर बनाया है। यहां से प्रदेश के कान्हा टाइगर रिजर्व और बांधवगढ़ जाया जा सकेगा। इसके साथ ही धार्मिक नगरी चित्रकूट अमरकंटक और मैहर के लिए भी हेलीकॉप्टर की सेवा शुरू की गई है। गुरूवार की सुबह लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने इस सेवा का विधिवत उद्घाटन किया। इन्होंने कहा कि शहर के पर्यटन को विकास के पंख लगेंगे।
हेलीकॉप्टर सेवा में केवल टाइगर रिजर्व ही नहीं जोड़े गए हैं बल्कि इसमें नर्मदा का उद्गम स्थल अमरकंटक, धार्मिक नगरी चित्रकूट और मैहर को भी हेलीकॉप्टर के जरिए जोड़ा जा रहा है। इनके लिए भी जबलपुर से हेलीकॉप्टर उपलब्ध होगा। आज 20 नवंबर से यह सुविधा शुरू हो गई है। फ्लाई ओला नाम की कंपनी के मुताबिक सभी स्थानों के लिए अलग.अलग टिकट हैं। टिकट बुक करने के बाद हवाई सेवा का आनंद लिया जा सकेगा। टिकट ऑनलाइन तरीके से बुक की जा सकेगी।
यह योजना केन्द्रीय विमानन मंत्रालय, प्रदेश शासन और पर्यटन बोर्ड की पहल पर आरंभ हो रही हैं। सप्ताह में 5 दिन सोमवार, मंगलवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को पर्यटक उड़ान भर सकेंगे।
ये रहेगा अनुमानित किराया
जबलपुर-बांधवगढ़. 3750 रुपये
जबलपुर-अमरकंटक. 5000 रुपये
बांधवगढ़-कान्हा. 2500 रुपये
कान्हा-बांधवगढ़. 2500 रुपये
मैहर-चित्रकूट. 2500 रुपये
मैहर-जबलपुर. 5000 रुपये
