ओमती की न्यू बेस्ट बेकरी सील,पंजीयन निरस्त
जबलपुर। छोटी ओमती रोड स्थित न्यू बेस्ट बेकरी को खाद्य विभाग की टीम ने सील कर दिया। इस दुकान में गंदगी के साथ केक बनाए जा रहे थे,जिससे खाने वालों को गंभीर बीमारियां तक हो सकती हैं। खाद्य विभाग ने जब छापा मारा तब केक निर्माण जारी था,लेकिन गंदगी देखकर अमला भी चैंक गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि केक निर्माण इकाई के लिए तय किए गये सरकारी मानकों को खुला उल्लंघन किया जा रहा है। इस बारे में खाद्य विभाग को शिकायत मिली थी,जिस पर ये कार्रवाई की गयी।
