शहडोल. मध्य प्रदेश के शहडोल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर बीती रात एक यात्री के साथ बड़ा हादसा हो गया। उसका हाथ बोतल क्रश मशीन में फंस गया। तीन घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद यात्री की जान तो बच गई, लेकिन उसका पंजा काटना पड़ा।
आरपीएफ के मुताबिक उमरिया जिले के मानपुर निवासी 25 वर्षीय सत्यम गुप्ता शहडोल से महेंद्रगढ़ जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान उसने अपने हाथ में रखी बोतल को क्रश मशीन में डाला, जिससे उसका हाथ मशीन में फंस गया। घटना के बाद सत्यम ने चीखना-चिल्लाना शुरू कर दिया। आसपास खड़े यात्रियों ने उसके हाथ को मशीन से निकालने की कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए। रात्रि गश्त कर रहे रेलवे पुलिस के जवानों को यात्रियों ने इसकी सूचना दी।
सूचना मिलते ही आरपीएफ थाना प्रभारी मनीष तिवारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। रेलवे के टेक्निकल स्टाफ को भी बुलाया गया। मशीन को चाबी से खोलने का प्रयास किया गया, लेकिन सत्यम का हाथ का पंजा मशीन में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका था, जिससे उसे निकालना असंभव था।टेक्निकल स्टाफ ने कटर की मदद से मशीन को काटकर हाथ को बाहर निकाला। इस रेस्क्यू ऑपरेशन में लगभग तीन घंटे का समय लगा, और इस दौरान रेलवे के डॉक्टर भी मौके पर मौजूद थे। सत्यम को तत्काल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों को उसका एक पंजा काटना पड़ा। आरपीएफ थाना प्रभारी ने इस बात की पुष्टि की है।

