रेल न्यूज : कोहरे के कारण पश्चिम मध्य रेल से चलने वाली 4 पैसेंजर गाडिय़ां निरस्त

जबलपुर. रेल प्रशासन द्वारा उत्तर मध्य रेलवे में शर्दियो के दौरान घने कोहरे के चलते सुरक्षित संचालन की दृष्टि से पश्चिम मध्य रेल से प्रारम्भ/टर्मिनेट होने वाली निम्नलिखित यात्री गाडिय़ाँ 1 दिसम्बर 2025 से 28 फरवरी 2026 तक निरस्त रहेंगी।

ये हैं प्रभावित गाडिय़ां

1- गाड़ी संख्या 51907 इदगाह- भरतपुर पैसेंजर।

2- गाड़ी संख्या 51908 भरतपुर- इदगाह  पैसेंजर।

3- गाड़ी संख्या 51909 इदगाह- भरतपुर पैसेंजर। 

4- गाड़ी संख्या 51910 भरतपुर- इदगाह  पैसेंजर।

रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस /रेल मदद 139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त कर यात्रा प्रारंभ करें।


Post a Comment

Previous Post Next Post