निवाड़गंज : गैस सिलेंडर से भड़की आग, तीन दुकानें खाक, देखें वीडियो



जबलपुर।
निवाड़गंज में बुधवार की दोपहर नाश्ते की होटल में रखे गैस सिलेंडर से आग भड़क उठी। आग की लपटों को देखकर तत्काल अग्निशमन को सूचना दी गई। अग्निशमन दल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। दमकल कर्मियों के मुताबिक सिलेंडर से आग भड़की थी, जिसे काबू कर लिया गया है।


नगर निगम के दमकल प्रभारी कुशाग्र ठाकुर ने बताया कि निवाड़गंज में आग लगने की सूचना दोपहर 2-07 पर मिली थी। तत्काल दमकल वाहन मौके पर पहुंचाए गए। तीन दुकानों में आग लगी हुई थी। ये दुकानें मनिहारी सहित होटल थी। आग होटल से भड़कना पाया गया था। आग दुकान के प्रथम तल पर भी पहुंच गई थी, जिसमें मनिहारी का सामान जलकर खाक हो गया।


प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि होटल में कढ़ाई चढ़ाकर नाश्ता बनाया जा रहा था। उसी दौरान सिलेंडर से गैस लीक होने से आग पकड़ ली थी। मौके पर एक सिलेंडर को जैसे-तैसे बाहर निकाल दिया गया था। दुकान में दो और सिलेंडर रखे हुए थे, जिन्हें लोगों ने बाहर निकाला था। मौके पर होटल संचालक का कहना था कि आग सिलेंडर के गैस लीक होने से लगी थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post