दो बेटों को जहर देकर मां ने स्वयं पिया, सास से झगड़ा होने पर उठाया आत्मघाती कदम

 

छिंदवाड़ा। एमपी के छिंदवाड़ा स्थित ग्राम बांसखेड़ा में सनसनीखेज घटनाक्रम सामने आया है। यहां पर सास से हुए विवाद से गुस्साई महिला ने अपने दो बेटों को जहर देकर स्वयं पिया लिया। अचानक तीनों की हालत बिगड़ते देख परिजन घबरा गए, जिन्होने महिला व उसके दोनों बेटों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डाक्टरों ने हालत को देखते हुए भरती कर लिया है। 

                                 पुलिस के अनुसार ग्राम बांसखेड़ा में रहने वाली महिला बेबी पति संतोष धुर्वे का सास से पारिवारिक विवाद चल रहा है। देर शाम दोनों के बीच फिर झगड़ा हो गया, जिससे गुस्साई बेटी ने अपने बेटे प्रतीक उम्र 6 वर्ष व हर्षित 3 वर्ष को कीटनाशक दवा पिला दी, इसके बाद स्वयं दवा पी ली। कुछ देर बाद तीनों की हालत बिगडऩे लगी। परिजनों ने देखा तो घबरा गए, तत्काल स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंंचे, जहां पर तीनों की हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। जहां पर डाक्टरों ने तीनों को भरती कर इलाज शुरु किया। देर रात प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी अस्पताल पहुंचे, जहां पर बेबी धुर्वे ने बताया कि अपनी सास से चल रहे पारिवारिक विवाद से परेशान होकर आत्मघाती कदम उठाया है। इधर पुलिस ने मामले में आज परिजनों व ग्रामीणों से पूछताछ शुरु कर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएगे उस आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। 

Post a Comment

Previous Post Next Post