कबाड़ से कमाल : तैयार कर दी मां नर्मदा की प्रतिमा, देखें वीडियो



जबलपुर।
घर-कारखानों सहित अन्य जगहों से फेंका जाने वाले कबाड़ को संजोकर झारखंड के कलाकारों ने कमाल कर दिया। इन कलाकारों ने मां नर्मदा की प्रतिमाओं सहित अन्य करीब 70 ढांचे तैयार कर दिए हैं, जिन्हें जल्द शहर के चुनिंदा स्थानों पर लगाया जाएगा। नगर निगम महापौर और आयुक्त की अनुमति से इन कलाकारों ने छोटे ढांचे भी तैयार किए हैं, जिन्हें निगम के जोन कार्यालयों को भेजा गया है ताकि उनके क्षेत्र में उसे स्थापित किया जा सके।


झारखंड के मूर्तिकार विशाल दुबे ने बताया कि उन्हें ऐसी कलाकारी का शौक बचपन से था। उम्र बढ़ने के साथ ही उन्होंने इस विदा में प्रशिक्षण किया और उसके बाद दिल्ली, कोलकाता सहित देश के अन्य हिस्सों में कबाड़ का इस्तेमाल करके रोचक ढांचे बनाए हैं। इनमें परंपरागत सहित एतिहासिक कलाकृतियां शामिल हैं। दुबे का कहना है कि महापौर की अनुमति से टीम ने गौरीघाट मां नर्मदा किनारे लोहे के कबाड़ से मां नर्मदा और ऐसी कई प्रतिमाएं बनाई है। मां नर्मदा के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालु इन अद्भुत कलाकारी को देखकर अचंबित हो रहे हैं।

निगम का कहना है कि शहर के सौंदर्यीकरण को बढ़ाने के लिए कबाड़ से बहुउपयोगी ढांचे तैयार किए जा रहे हैं, जो लोगों के लिए सुखद वातावरण महसूस करेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post