पुलिस अधिकारियों के अनुसार ग्राम आमाडोंगरी निवास जिला मंडला में रहने वाले नरबद मरावी का बेटे पप्पू से घरेलू बातों को लेकर आए दिन विवाद होता रहा। दो दिन पहले भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ, इस दौरान पप्पू ने बोरे से अनाज निकालने वाली लोहे की नुकीली परखी से पिता नरबद के गले पर हमला कर दिया। हमले में परखी नरबल के गले से आरपार हो गई। घटना के बाद आरोपी मौके से भाग निकला, परिजनों ने कमरे में नरबद को खून ेसे लथपथ हालत में देखा तो पुलिस को खबर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरु की। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि बेटे पप्पू का पिता से विवाद हुआ था। जिसपर पुलिस ने पप्पू को सरगर्मी से तलाश करते हुए गिरफ्तार कर लिया।
Tags
mandla