घरेलू विवाद पर बेटे ने की पिता की हत्या, गले से आरपार कर दी परखी..!

 

मंडला। एमपी के मंडला स्थित ग्राम आमाडोंगरी निवास में घरेलू विवाद पर पप्पू मरावी ने पिता नरबद की लोहे की परखी से हमला कर हत्या कर दी। नरबद की खून से लथपथ लाश मिलने से परिजनों में चीख पुकार मच गई। शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंच गए, जिनकी सूचना पर आई पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी पप्पू को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने वारदात करना स्वीकार लिया। 

                                      पुलिस अधिकारियों के अनुसार ग्राम आमाडोंगरी निवास जिला मंडला में रहने वाले नरबद मरावी का बेटे पप्पू से घरेलू बातों को लेकर आए दिन विवाद होता रहा। दो दिन पहले भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ, इस दौरान पप्पू ने बोरे से अनाज निकालने वाली लोहे की नुकीली परखी से पिता नरबद के गले पर हमला कर दिया। हमले में परखी नरबल के गले से आरपार हो गई। घटना के बाद आरोपी मौके से भाग निकला, परिजनों ने कमरे में नरबद को खून ेसे लथपथ हालत में देखा तो पुलिस को खबर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरु की। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि बेटे पप्पू का पिता से विवाद हुआ था। जिसपर पुलिस ने पप्पू को सरगर्मी से तलाश करते हुए गिरफ्तार कर लिया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post