पुलिस अधिकारियों के अनुसार बदमाश छत के रास्ते घर में घुसे और सो रहे दंपती पर हमला कर दिया। उन्होंने महेंद्र सिंह के मुंह को तौलिया से बांध दिया और कंबल डालकर हाथ-पैर जकड़ दिए। इसके बाद 2 बदमाश महेंद्र सिंह को दबाए रहे। वहीं बाकी घर में रखी अलमारी और बक्से से सोना-नकदी समेटते रहे। पुलिस अधिकारियों का यह भी कहना है कि गांव में सीसीटीवी नहीं है, लेकिन टोल और आसपास के कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। किसी गैंग द्वारा वारदात किए जाने की आशंका है। आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं। पूर्व सरपंच के घर में डकैती क ी घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है।
शोर मचाने पर किया पेंचकस से किया हमला-
विरोध करने पर बदमाशों ने उनके चेहरे और आंख पर पेचकस से वार कर दिया। नाक पर मुक्का मारने से खून बहने लगा। पत्नी के साथ भी मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी।
आबादी से दूर है घर, दंपती के बच्चे नहीं-
घर गांव की आबादी से दूर है और बुजुर्ग दंपती के बच्चे नहीं हैं। इसलिए घर पर सिर्फ वे दोनों ही मौजूद थे। खुद को छुड़ाने में कुछ समय लगने के बाद दंपती ने परिजनों की मदद से पुलिस को सूचना दी। पुलिस डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम के साथ मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
Tags
madhya-pradesh