एमपी : सीधी में मचा बवाल, सिविल सर्जन के चेहरे पर कालिख पोती, निजी क्लीनिक से मरीज देखकर निकलने पर भड़के लोग

सीधी. मध्य प्रदेश के सीधी जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर एक बड़ा विवाद सामने आया है। सोमवार को जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. एस.बी. खरे के चेहरे पर शिवसेना के प्रदेश उपाध्यक्ष ने कालिख पोत दी। यह घटना हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित एक नर्सिंग होम के पास हुई।

शिवसेना के प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडे ने आरोप लगाया है कि डॉ. खरे इस नर्सिंग होम से मरीज देखकर निकले थे। इसी दौरान कालिख पोती गई। क्योंकि वे प्राइवेट नर्सिंग होम में ड्यूटी टाइम में अपनी सेवाएं दे रहे थे। उधर, सरकारी अस्पताल में मरीज परेशान हो रहे थे। विवेक पांडे ने इस पूरे विरोध प्रदर्शन को स्वयं रिकॉर्ड किया। घटना के बाद वे सीधे थाने पहुंचे और खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। थाने के सामने उन्होंने बयान दिया कि उन्होंने पहले भी सिविल सर्जन के खिलाफ कलेक्ट्रेट में शिकायत पत्र दिया था।

प्रशासन को दी थी सूचना

विवेक पांडे ने कहा कि उन्होंने प्रशासन को सूचित किया था कि वे निजी नर्सिंग होम के सामने डॉक्टर के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य किसी को आहत करना नहीं था, बल्कि यह केवल विरोध प्रदर्शन था। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि घटना सामने आने के बाद उन्होंने सीधी एसपी संतोष कोरी से फोन पर बात करने का प्रयास किया, लेकिन उनकी कॉल रिसीव नहीं हुई और न ही कोई प्रतिक्रिया मिली।

सिविल सर्जन ने कराई शिकायत

मामले में डीएसपी अमन मिश्रा ने बताया कि सिविल सर्जन द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई है, जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है। जब मीडिया ने पूछा कि आरोपी नेता ने स्वयं सरेंडर किया है या पुलिस ने गिरफ्तार किया है, तो डीएसपी ने कहा कि मामले की जांच जारी है और किसी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post