स्थापना दिवस पर दिखाए जेल बंदियों का हुनर, देखें वीडियो



जबलपुर।
नेताजी सुभाषचंद्र बोस केन्द्रीय कारागार के स्थापना दिवस पर जेल बंदियों के द्वारा निर्मित किए गए उत्पादों को प्रदर्शित किया गया। इन उत्पादों में कालीन, गलीचा, पट्टी, टॉवल सहित अन्य आकर्षक साज-सज्जा के उपकरण शामिल रहे। जानकार कहते हैं कि इसमें कूलर भी शामिल था, जहां बंदियों को दी गई ट्रे्निंग के दौरान इसे तैयार किया गया था। स्थापना दिवस कार्यक्रम में बंदियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।


जेलर मदन कमलेश ने बताया कि जेल के स्थापना दिवस पर प्रशासन ने बंदियों को उपकृत करने के लिए उनके द्वारा बनाए गए आकर्षक साज-सज्जा सहित कपड़े संबंधी प्रोडेक्ट की नुमाईश रखी गई। इसमें जेल सहित बाहर से आने वाले लोगों ने प्रदर्शनी देखी। इसके साथ ही लोगों ने उत्पादों को सराहते हुए उन्हें क्रय भी किया। 

जेल प्रबंधन का कहना है कि जेल में निरूद्ध बंदियों को उनकी रूचि के अनुरूप प्रशिक्षण दिया जाता है ताकि वे जेल से रिहा होने के बाद आत्मनिर्भर हो सके। इसमें पेंटिंग, मूर्तिकला, वेल्डिंग वर्क, कारपेंटर, बुनकर प्रशिक्षण सहित महिला बंदियों को सिलाई-कढ़ाई सहित अन्य प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं। 

Post a Comment

Previous Post Next Post