जबलपुर। कठौंदा के पटाखा बाजार में प्रशासन ने बुधवार की दोपहर बड़ी कार्रवाई की है। पटाखों दुकानों की आड़ में 12 इनक्लोजमेंट को चकनाचूर कर दिया। जिला प्रशासन और नगर निगम के अमले ने बाजार के बाहर और उसके अंदर की दुकानों पर जेसीबी चलाई।
अधारताल एसडीएम रत्नेश ठवरे ने बताया कि कठौंदा पटाखा बाजार में इनक्लोजमेंट पर कार्रवाई की गई है। बाजार के बाहर लाइन से पटाखा की 7 टीननुमा दुकानें बनाई गई थी। इसके अलावा बाजार के भीतर भी इसी तरह की 5 दुकाने बनाकर अवैध रूप से कब्जा किया गया था, जिससे किसी भी हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता था।
ग्यारस तक था लायसेंस
प्रशासन ने दिवाली त्योहार पर लायसेंसियों को अस्थाई रूप से पटाखा दुकान लगाने के लिए जगह दी थी। इसके लिए ग्यारस तक अनुमति दी गई थी लेकिन ग्यारस हुए काफी समय हो चुका था और टीननुमा दुकानें हटाई नहीं गई थी। लिहाजा, मामले को गंभीरता से लेते हुए उसे हटा दिया गया है।