जबलपुर। रेलवे प्लेटफार्म नंबर -5 पर गाड़ी संख्या 22177 महानगरी एक्सप्रेस में आज किसी खतरे की आशंका की सूचना मिलने पर अलर्ट जारी किया गया। ट्रेन आने के बाद आरपीएफ और जीआरपी द्वारा संयुक्त रूप से सघन चेकिंग की गई और यात्रियों, प्लेटफार्म पर यात्रियों को संदिग्ध वस्तुओं और व्यक्तियों के संबंध में हिदायत दी गई। गाड़ी सकुशल 4 बजकर 45 बजे आगे की ओर रवाना हुई। पड़ताल में कोई संदिग्ध गतिविधि नहीं मिली।
