लौह पुरुष की बदौलत आज 'एक" है भारत:सांसद

 


सरदार पटेल की 150 वीं जयंती पर भाजपा ने  दूसरे दिन भी निकाला युनिटी मार्च

जबलपुर। देश की आजादी के समय भारत 550 से अधिक रियासतों में बटा हुआ था सभी रियासतों को एक कर अखंड भारत का निर्माण करने का काम सरदार वल्लभ भाई पटेल ने किया जिस कारण उन्हें लोह पुरुष भी कहा जाता है, आजाद भारत की एकता और अखंडता के सूत्रधार सरदार वल्लभभाई पटेल थे अन्यथा आज भी यह भारत आजाद होने के बावजूद भी विभिन्न रियासतों में बंटा हुआ होता यह बात लोकसभा सांसद आशीष दुबे ने यूनिटी मार्च के द्वितीय दिवस उत्तर एवं पूर्व विधानसभा में पदयात्रा के पश्चात कहीं। उल्लेखनीय है की लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती  पर यूनिटी मार्च @150 का आयोजन देश भर में किया जा रहा है इसी तारतम्य में भारतीय जनता पार्टी जबलपुर महानगर ने यूनिटी मार्च के द्वितीय दिवस उत्तर एवं पूर्व विधानसभा में भाजपा जिला अध्यक्ष  रत्नेश सोनकर, उत्तर विधानसभा विधायक अभिलाष पांडे, नगर निगम अध्यक्ष  रिंकू विज की उपस्थिति में पद यात्रा निकाली गई। जबलपुर महानगर में यूनिटी मार्च के दूसरे दिन उत्तर विधानसभा अंतर्गत यह यात्रा पंचकोशी मंदिर निवाड़गंज  से माता के पूजन के उपरांत प्रारम्भ हुई जो कमानिया गेट होते हुये कोतवाली, मिलौनीगंज, हनुमान ताल से दुर्गा चौक होते हुए खेरमाई पहुंची, पूर्व विधानसभा की यात्रा खेरमाई, भानतलैया, प्रेमसागर, शीतलामाई होते हुए कांचघर पर समाप्त हुई।

-राष्ट्रभक्ति के प्रतीक हैं सरदार
भाजपा जिला अध्यक्ष रत्नेश सोनकर ने कहा सरदार पटेल राष्ट्रभक्ति के प्रतीक एवं निर्णायक क्षमता रखने वाले व्यक्तित्व थे। उनकी 150वीं जन्म जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जबलपुर द्वारा चारों विधानसभा में यूनिटी मार्च संपन्न हुआ है जिसमें जबलपुर के समस्त जनप्रतिनिधि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं सहित बच्चों ने भी भाग लेकर पदयात्रा की है यह यूनिटी मार्च भारत की एकता के लिए की जा रही पदयात्रा है। विधायक अभिलाष पांडे ने इस अवसर पर कहा कि यदि भारत आज अविभाज्य है तो इसके सूत्रधार सरदार वल्लभभाई पटेल हैं।   आज देश के प्रत्येक नौजवान, विद्यार्थी, बच्चों को सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान की पूर्ण जानकारी हो, यही देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उद्देश्य है।
-ये रहे मौजूद
इस अवसर पर महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, पूर्व मंत्री शरद जैन, हरेंद्रजीत सिंह बब्बू, अंचल सोनकर, पूर्व महापौर सदानंद गोडबोले, प्रभात साहू, स्वाति गोडबोले, शरद अग्रवाल, महामंत्री पंकज दुबे, संदीप जैन, अश्वनी पराँजपे, शरद अग्रवाल, रोहित जैन, राजेश मिश्रा, कैलाश साहू, कमलेश अग्रवाल,  राघवेन्द्र यादव लालू, प्रनीत वर्मा, सोनू बचवानी, कुण्डल राव, डिंपी विश्वकर्मा, रेणु कोरी, पंकज मिश्रा, संतोष जायसवाल, योगेंद्र राजपूत, अशोक रोहितास, जयकांत उपाध्याय, योगेश लोखंडे, सपन यादव, योगेश बिलोहा, दिलीप पटेल, राहुल रजक, पुष्पराज पांडे, राहुल दुबे, चित्रकान्त शर्मा, रीना राय, अजय अधिकार, प्रमोद चौहटेल व नरेश चौधरी, सहित जिला पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post