सतना/मानिकपुर. लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मुजफ्फरपुर पवन एक्सप्रेस आज बुधवार 12 नवम्बर की सुबह सतना-प्रयागराज रेलखंड के मानिकपुर पनहाई सेक्शन में एक बड़ा रेल हादसा टल गया। सुबह करीब 7:35 बजे मानिकपुर से प्रयागराज की ओर जा रही पवन एक्सप्रेस का इंजिन पोल संख्या 1258 के पास ट्रैक पर आई भैंस से टकरा गया। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रेन के इंजन का कंप्रेशर पाइप टूट गया और ट्रेन मौके पर ही खड़ी हो गई. मेन लाइन पर घटना होने से रेल यातायात भी प्रभावित रहा.
हादसे के दौरान झटका लगने से यात्रियों में खलबली मच गई। ट्रेन चालक ने तुरंत घटना की सूचना उच्च अधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही मानिकपुर के स्थानीय रेलकर्मी और इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने ट्रैक से भैंस को हटवाया और क्षतिग्रस्त पाइप की मरम्मत कराई। मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद ट्रेन सुबह 8:25 बजे दोबारा रवाना की गई। स्टेशन प्रबंधक शिवेश मालवीय ने बताया कि भैंस से टक्कर के कारण ट्रेन करीब 1 घंटा देरी से चली।
गौरतलब है कि एक सप्ताह में यह दूसरी घटना है। पिछले बुधवार दोपहर 1:10 बजे ओहन-मानिकपुर स्टेशन के बीच कानपुर-मानिकपुर मेमू से गोवंशी का झुंड टकरा गया। हादसे में चार गोवंश की मौत हो गई। घटना में ट्रेन का प्रेशर पाइप फटने से ट्रेन रोकनी पड़ी। इसके चलते करीब साढ़े तीन घंटे तक झांसी रेल मार्ग पर ट्रेनों का आवागमन बाधित रहा।
