मुंबई. भारतीय रेलवे के वरिष्ठतम अधिकारी मध्य रेलवे के महाप्रबंधक विजय कुमार की देर रात अचानक हृदय गति रुकने से निधन हो गया। विजय कुमार ने एक महीने पहले ही मध्य रेलवे के महाप्रबंधक का कार्यभार संभाला था। वे धर्मवीर मीणा के उत्तराधिकारी थे, जो 30 सितंबर, 2025 को सेवानिवृत्त हुए थे।
विजय कुमार भारतीय रेलवे यांत्रिक इंजीनियर सेवा के 1988 बैच के अधिकारी थे। अपने नेतृत्व और तकनीकी विशेषज्ञता के लिए जाने जाने वाले, उन्होंने भारतीय रेलवे में विभिन्न प्रमुख पदों पर एक लंबा और प्रतिष्ठित करियर बिताया।
मध्य रेलवे में शामिल होने से पहले, कुमार चित्तरंजन लोकोमोटिव वर्क्स (सीएलडब्ल्यू) के महाप्रबंधक के रूप में कार्यरत थे, जहाँ उन्होंने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई - वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान 700 विश्व स्तरीय इंजनों का उत्पादन, जो सीएलडब्ल्यू के इतिहास में अब तक का सबसे अधिक उत्पादन है।
उनके आकस्मिक निधन से रेलवे जगत को गहरा सदमा लगा है, और उनके सहयोगियों और अधिकारियों ने एक अत्यंत सम्मानित और दूरदर्शी नेता के निधन पर शोक व्यक्त किया है, जिन्होंने भारतीय रेलवे के आधुनिकीकरण और दक्षता में उल्लेखनीय योगदान दिया।
