भाजपा युवा सम्मेलन : 'आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान में युवा सबसे शक्तिशाली ', देखें वीडियो



जबलपुर।
भारतीय जनता पार्टी के युवा प्रदेश महामंत्री और जबलपुर के प्रभारी राहुल कोठारी शुक्रवार को प्रथम नगर प्रवास पर युवा सम्मेलन में शामिल हुए। कोठारी ने दो टूक कहा है कि भारत डेमोक्रेटिक देश है। इसमें युवाओं की संख्या बहुत अच्छी है। भारतीय जनता पार्टी के लोग जनता के बीच काम कर रहे हैं। इसमें युवा वर्ग शामिल हैं। सम्मेलन के माध्यम से युवा विकास पर विचार-विमर्श किया जाएगा ताकि आने वाले समय में पार्टी की मजबूती में युवा वर्ग रीढ़ साबित होगा। 


कोठारी ने पार्टी की गतिविधियों के मद्देनजर कहा कि भाजपा हमेशा कोई न कोई अभियान चला रही है ताकि देश का विकास हो सके। आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत युवा सम्मेलन आयोजित किया गया है। सम्मेलन में युवाओं की ओर से आने वाले सुझावों को पार्टी स्तर पर नीचे तक मजबूत करने की कोशिश की जाएगी। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष रत्नेश सोनकर, युवा मोर्चा अध्यक्ष योगेंद्र सिंह ठाकुर, निगम अध्यक्ष रिंकू विज मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post